हम आज जो कुछ भी कर रहे हैं अथवा करना चाहते हैं वो सब इन दिव्य आत्मा को समर्पित है जिन्होंने जीवनपर्यन्त न मात्र भारतीयता को जिया बल्कि भारत माता की सेवा हेतु अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया | इन्होंने अपनी आवाज़ से, ज्ञान से, शोधपत्रों के माध्यम से ऐसे छुपे हुए तथ्यों (जो भ्रष्टाचार व साम्राज्यवाद के कारण दफ़न हो गए थे) को उजागर करके देश को एक नई दिशा दी | भले ही ये महान व्यक्तित्व अब संसार में न हो परन्तु वो हमारे विचारों में सदैव जीवित रहेंगे और आप और हम मिलकर उनके स्वप्नों को भारत अवश्य बनाएंगे | वन्दे मातरम्|”
“Whatever we are doing today or whatever we want to do is completely dedicated to this divine soul who have not only lived Indian culture even sacrificed their entire life to serve Bharat Mata. He gave a new direction to the country by his voice, knowledge, through research papers and by exposing hidden facts (which were buried due to corruption and imperialism). Even though this great personality is no longer in the world, but he will always live in our thoughts and you and we together will make BHARAT of their dreams. Vande Mataram